
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 12 अप्रैल 2025:
वाराणसी में एक युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना का संज्ञान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए जाने के बाद पुलिस की कार्रवाई ने तेजी पकड़ी। पुलिस ने शुक्रवार देर रात तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अब तक 12 आरोपी पहुंच चुके सलाखों के पीछे
इस मामले में अब तक 12 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने शुक्रवार रात नया पान दरीबा निवासी मो. रजा उर्फ जैब, लल्लापुरा के जाहिद खान और काजीपुरा खुर्द के रेहान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। इससे पहले मंगलवार को नौ आरोपियों को पकड़ा गया था, जिनमें हुक्का बार संचालक अनमोल गुप्ता भी शामिल है।
7 दिन तक 23 युवकों ने हुक्का बार, होटल व लॉज में किया दुष्कर्म
पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी बेटी 29 मार्च से 4 अप्रैल तक लापता थी। इस दौरान 23 युवकों ने हुक्का बार, होटल, लॉज और हाईवे पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
वाराणसी पहुंच पीएम मोदी ने लिया था मामले का संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा और डीएम एस. राजलिंगम से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पीएम मोदी ने दोषियों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। पीएम के सख्त रुख को देखते हुए वाराणसी पुलिस ने कार्रवाई तेज की। पुलिस हर उस व्यक्ति को चिन्हित कर रही है जो किसी भी रूप में इस जघन्य अपराध में शामिल हो सकता है।