हरेंद्र दुबे
गोरखपुर,16फरवरी 2025:
यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहा में रहने वाले 29 वर्षीय धर्मात्मा निषाद द्वारा फांसी लगाए जाने के मामले में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने अपनी सफाई दी है।
महराजगंज में हुई थी घटना, फेसबुक अकाउंट में पोस्ट कर लगाए थे आरोप
बता दें कि रविवार को ही धर्मात्मा द्वारा की गई खुदकुशी में उसके फेसबुक अकाउंट पर डाली गई पोस्ट में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद व उनके बेटों प्रवीण व श्रवण पर गम्भीर आरोप लगाए गए थे। इसी के बाद अपनी सफाई में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि
धर्मात्मा निषाद मेरे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। मैंने हमेशा धर्मात्मा का अपने स्तर से हर संभव सहयोग किया है लेकिन इस दौरान धर्मात्मा निषाद के सोशल मीडिया अकॉउंट से मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से असत्य टिप्पणी की गई है। मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मात्मा ये कभी नहीं कर सकते। इस पोस्ट के जरिये मेरी, मेरे परिवार, मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है। इसलिए मै इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं, ताकि सच सामने आए कि आखिर धर्मात्मा ने किन हालातों में ये कदम उठाया और किस व्यक्ति द्वारा ये पोस्ट कर हम सबकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।