
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 12 अप्रैल 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की महेशपुर रेंज के मूडाजवाहर गांव में शनिवार दोपहर एक किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। हमले में किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल किसान को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी गोला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार किसान मुन्नालाल (55) खेत की ओर जा रहे थे, तभी झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। शोर सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और साहस दिखाते हुए बाघ को भगाया। घायल किसान को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बाघ पिछले कई दिनों से गांव के आसपास घूम रहा था, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। घटना के बाद जब घायल को अस्पताल भेजा जा चुका था, तब वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इस देरी से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और बाघ को पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ने की मांग की। मौके पर कई किसान नेता भी पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन किया।
महेशपुर रेंज के फॉरेस्टर मित्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम घायल की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।अन्य कर्मचारी घटनास्थल पर निगरानी कर रहे हैं। यह भी बताया कि बाघ की गतिविधियों पर विभाग लगातार नजर रखे हुए है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने और बाघ को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
