
गोरखपुर, 13 अप्रैल 2025:
गोरखपुर के महाराणा प्रताप महाविद्यालय, जंगल धूसड़ में रविवार को 18वां समावर्तन (दीक्षांत) समारोह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. कुंदुरु रामचंद्र रेड्डी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में युवाओं की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं के सपने और नई सोच भारत को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाएंगे।

प्रो. रेड्डी ने कहा कि समावर्तन संस्कार विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है, जो शिक्षा पूरी कर जीवन के लक्ष्यों की ओर बढ़ने का संकेत देता है। उन्होंने आह्वान किया कि विद्यार्थी ज्ञान के साथ अपनी संस्कृति और संस्कारों को भी संजोएं और अर्जित ज्ञान से समाज के उत्थान में योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा कि आज का भारत युवाओं को अपने सपनों को यहीं पूरा करने के लिए पर्याप्त साधन और अवसर प्रदान कर रहा है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, सोनबरसा के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी में देश को बदलने की अपार क्षमता है। उन्होंने विद्यार्थियों से राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखने और जीवन के लक्ष्य तय कर पूरे समर्पण से उन्हें प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने नाथपंथ के ज्ञान और सेवा आधारित दर्शन को भी रेखांकित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार राव ने स्वागत भाषण में बताया कि संस्थान संस्कार आधारित शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रावधानों को पूरी निष्ठा से लागू कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि महाविद्यालय में बिताया गया समय विद्यार्थियों के जीवन में सदैव प्रेरणा स्रोत बना रहेगा।
विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रमथ नाथ मिश्र ने विद्यार्थियों को आस्था, आत्मविश्वास और श्रेष्ठ प्रयास के मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समारोह में दीप प्रज्वलन, पुष्पांजलि और सरस्वती वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। महाविद्यालय के प्राणी विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य विनय कुमार सिंह ने संचालन किया। इस अवसर पर गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के आचार्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
महायोगी गोरखनाथ सम्मान: सुष्मिता
महंत दिग्विजयनाथ सम्मान: अंकिता पाण्डेय
योगिराज बाबा गम्भीरनाथ सम्मान: सोनी विश्वकर्मा
महिला स्वावलंबन सम्मान: दिव्या
चेतक सम्मान: अल्ताफ अली हाशमिन
महारानी पद्मिनी सम्मान: प्रियंका
माता अरुंधती सम्मान: शुभी
मेजर सोमनाथ शर्मा सम्मान: विक्रांत सिंह
मिशन मंझरिया सेवाव्रती सम्मान: क्षमा उपाध्याय
100 महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन
समारोह के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल चौधरी के सौजन्य से ‘मिशन मंझरिया’ के तहत प्रशिक्षित 100 महिलाओं को निःशुल्क सिलाई मशीनें वितरित की गईं। प्रशिक्षण महाराणा प्रताप महाविद्यालय द्वारा प्रदान किया गया था।






