Uttar Pradesh

135वीं जयंती पर अंबेडकर के विचारों से सजा गोरखपुर, चित्र प्रदर्शनी और शोभायात्रा से मिला नया संदेश

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर,14 अप्रैल 2025

गोरखपुर में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। शहर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक और सरकारी संस्थानों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। डीएम सभागार में जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डीएम ने अंबेडकर के बहुआयामी व्यक्तित्व और सामाजिक समानता के लिए उनके योगदान को याद किया।

मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से शोभायात्रा निकाली गई, जिसे महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होकर विकास भवन परिसर में समाप्त हुई। इसमें विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं, राजकीय बौद्ध संग्रहालय में अंबेडकर की जीवन यात्रा पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई।

अंबेडकर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की सफाई कर माल्यार्पण किया और संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली। पूरे दिन शहर अंबेडकरमय नजर आया, झांकियों और नारों के माध्यम से लोगों ने उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button