
आदित्य मिश्र
अमेठी, 16 अप्रैल 2025:
नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की ओर से चार्जशीट लगाए जाने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यूपी के अमेठी जिले में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई।
राहुल व सोनिया गांधी के खिलाफ चार्जशीट पर भड़के
यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए कलेक्ट्रेट की ओर मार्च कर रहे थे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हनुमान तिराहे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने दोनों नेताओं का पुतला दहन करने की कोशिश की।
पुतला फूंकने से पहले ही सादी वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की, जिससे दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। करीब 10 मिनट तक चली झड़प के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के हाथ से पुतला भी छीन लिया।
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिवहरे ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी का इस्तेमाल कर उन्हें दबाया जा रहा है। हम इसका विरोध जारी रखेंगे, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े।उन्होंने कहा कि अमेठी में जल जीवन मिशन में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है, लेकिन सरकार चुप बैठी है। प्रदर्शन के चलते इलाके में कुछ देर के लिए तनाव का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को शांत कर दिया।