लखनऊ, 17 अप्रैल 2025:
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लखनऊ में बड़ी कार्रवाई करते हुए कैसरबाग स्थित नेशनल हेराल्ड की संपत्ति (बिल्डिंग) को खाली कराने के लिए नोटिस चस्पा कर दिया है। अनुमानित रूप से 64 करोड़ रुपये मूल्य की इस संपत्ति को ईडी ने दो वर्ष पहले जब्त किया था। अब निर्णायक प्राधिकारी की मंजूरी के बाद संपत्ति को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कैसरबाग में है नेशनल हेराल्ड की बिल्डिंग
उल्लेखनीय है कि ईडी ने नवंबर 2023 में दिल्ली और मुंबई की संपत्तियों के साथ-साथ लखनऊ की इस व्यावसायिक इमारत को भी जब्त किया था। नई दिल्ली स्थित निर्णायक प्राधिकारी से इस आदेश पर मुहर लगने के बाद ही ईडी ने खाली कराने की कार्रवाई आगे बढ़ाई है।
प्रापर्टी बेचने या ट्रांसफर करने पर लगी रोक
ईडी मुख्यालय के डिप्टी डायरेक्टर नवीन राणा की ओर से यह नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद ईडी की टीम लखनऊ पहुंची और संपत्ति पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में साफ तौर पर इस संपत्ति को किसी को बेचने या ट्रांसफर करने पर रोक लगाने की बात कही गई है।
इस संबंध में संबंधित उप निबंधक कार्यालय को भी सूचित किया गया है। गौरतलब है कि इस मामले में ईडी की ओर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ पहले ही आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है।