
हरेंद्र दुबे
देवरिया, 20 अप्रैल 2025:
यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में रविवार को खेत में पड़े एक बड़े ट्रॉली बैग में युवक की लाश मिली है। ये बैग गेंहू काटने पहुंचे एक किसान ने देखा। पुलिस युवक की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है।
पुलिस ने निकाला शव, सिर पर मिला गहरा जख्म
पकड़ी पटखौली गांव में रहने वाले किसान जितेंद्र रविवार को अपने खेत पर गेंहू काटने के लिए पहुंचे तो उनकी नजर एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। खेत में बैग देखकर उन्हें अचरज हुआ और आशंका भी कहीं किसी आपराधिक घटना तो नहीं। इसकी सूचना तरकुलवा थाने को दी गई। पुलिस पहुंची तो बैग खोला गया अंदर एक युवक की लाश थी जिसके सिर पर गहरा जख्म था। इससे साफ हो गया कि हत्या के बाद उसे बैग में डालकर यहां फेंका गया।

युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस
एएसपी अरविंद वर्मा ने मौके पर डॉग स्क्वाड के साथ फॉरेंसिंक की टीम भी बुलाई। जरूरी साक्ष्य लेकर लाश और ट्रॉली बैग को कब्जे में लिया गया है। पुलिस के सामने पहली गुत्थी शव की पहचान करने की है आगे की कड़ियां तभी सुलझेंगी। फिलहाल गांव के लोग अचरज में हैं कि कौन यहां ये बैग छोड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






