Uttar Pradesh

स्कूल से आते समय घर के बाहर से 5 साल की बच्ची का अपहरण 2 घंटे में वापस घर पहुंची बच्ची घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

मेरठ, 3 सितंबर

अनमोल शर्मा

मेरठ थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में जल निगम कार्यरत जेई की पुत्री का घर के बाहर से कार सवार अपहरणकर्ताओं दिनदहाड़े बच्ची का अपहरण कर लिया गया।

यह पूरी घटना वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें साफ देखा जा सकता है आज दोपहर लगभग 2 बजे 5 वर्षीय छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद ऑटो से अपने घर पहुंची इसके बाद वहां पहले से एक आरोपी खड़ा हुआ था जो उस बच्ची का इंतजार कर रहा था जैसे ही बच्ची ऑटो से उतरती है तो वह बच्ची के पीछे-पीछे घर के जीने तक जाता है और तब तक वहां खड़ा रहता है जब तक ऑटो वाला बच्ची को अंदर जाता हुआ नहीं देख लेता है। जैसे ही ऑटो वाला वहां से निकला तो तुरंत आरोपी ने बच्ची का बैग अपने कंधे पर टंगा और बच्चे को किसी बहाने से बाहर बुलाकर लाया और वहां पहले से मौजूद खड़ी कार के अंदर बच्ची को बैठकर अपने साथ ले गया।

इसके कुछ देर बाद आरोपियों ने बच्ची के पिता जल निगम में इंजीनियर महबूब को फोन किया और कहा कि हमें फिरौती चाहिए। पिता इससे पहले कुछ समझ पाता उसने अपने साथी को फोन दिया और तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस ने चारों और नाकेबंदी कर दी।

अपहरण कर्ताओं ने चार-पांच कॉल कर पुलिस की चैकिंग के बाद घटना के लगभग 2 घंटे बाद बच्ची को सकुशल छोड़ दिया इसके बाद पुलिस लगातार आसपास के तमाम सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है और जिन नंबरों से कॉल आई है उन सभी नंबरों को सर्विलांस पर लगा करके अपहरण कर्ताओं का पता किया जा रहा है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जल्द ही इसके अंदर आरोपियों को पड़कर विधिक कार्यवाही की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button