आगरा, 22 अप्रैल 2025:
यूपी के आगरा जिले के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में शादीशुदा महिला का प्रेम प्रसंग पति के दोस्त से चल रहा था। चोरी छिपे मिलने आया प्रेमी संदूक के अंदर से उस समय पकड़ लिया गया जब ससुरालियों ने शक होने पर बहू के कमरे की तलाशी ली। फिलहाल उसकी जमकर पिटाई की गई और पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पति के दोस्त से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग
पकड़ा गया युवक अजय है। जो आगरा के ही बहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पेशे से ट्रक चालक अजय का प्रेम प्रसंग अपने ही दोस्त की पत्नी से चल रहा था। दोस्त का घर फतेहाबाद थाना क्षेत्र में है। रविवार को वो अपने दोस्त की बीबी यानी अपनी प्रेमिका से मिलने गया। यहां सबसे नजर बचाकर वो उसके कमरे में दाखिल हो गया। अभी थोड़ा ही समय बीता था कि जेठ को विवाहिता के कमरे से आवाजें आने का शक हुआ। उसने पहले आवाज दी फिर अंदर घुसकर तलाशी शुरू कर दी।
जमकर हुई पिटाई, माफी मांगता रहा प्रेमी
पूरे कमरे में कोई नहीं दिखाई पड़ा अचानक उसकी नजर एक संदूक पर पड़ी। उसकी एक कुंडी अंदर की ओर थी ऐसा लगा कि उसे खोला गया था शक होने पर जेठ ने भी उसे खोलकर देखा तो प्रेमी अजय अर्धनग्न हालत में उसके अंदर बैठा मिला। ये देख ससुरालियों का गुस्सा फूट पड़ा और उसकी थप्पड़ों लात घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान अजय अपनी करतूत के लिए माफी मांगता रहा लेकिन इसके बाद उसे पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।
पुलिस को बताई प्रेम कहानी, केस दर्ज
पुलिस की पूछताछ में अजय ने अपनी प्रेम कहानी सुनाई। उसका कहना था कि वो चार साल से उसके सम्पर्क में था। उसी ने फोन कर बताया था कि पति घर पर नहीं है। जेठ सास ससुर के खाना खाकर सोने के बाद वो रात साढ़े 11 बजे अंदर गया था तभी ये कांड हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।