नोएडा, 21 अक्टूबर 2024
एक बहुमंज़िला इमारत से कूद कर आत्महत्या करने जा रहे युवक को कुछ अध्यासियों ने समझदारी दिखाते हुए अंतिम क्षणों में बचा लिया। मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर की सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन हाउसिंग सोसाइटी का है जब आज एक युवक जान देने के उद्देश्य से बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर लटक गया।यह देख कर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और चारों ओर चीख-पुकार सुनाई देने लगी। इस बीच कुछ समझदार लोगों ने उसे बातों में उलझा कर पीछे से पकड़कर सुरक्षित बचा लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अब इसे देखकर लोग राहत की सांस ले रहे हैं।