National

हीरा मणि के गाने पर मचा बवाल, यूजर्स बोले- “ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो”

इस्लामाबाद, 28 अप्रैल 2025:
पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस हीरा मणि एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं। हीरा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह “अगर तुम साथ हो” गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। पिंक कलर की कुर्ती पहने, घर के माहौल में शूट किए गए इस वीडियो में हीरा ने लिप-सिंक के साथ गायन का प्रयास किया, लेकिन उनका यह कदम फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया।

वीडियो के वायरल होते ही फैंस के मिले-जुले रिएक्शन सामने आने लगे। जहां कुछ ने उनकी आवाज की तारीफ की, वहीं कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने लिखा, “माशाअल्लाह आवाज मस्त है”, तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “ओवरएक्टिंग के 50 रुपये काटो।” वहीं एक अन्य ने सलाह दी, “हिडन टैलेंट को हिडन ही रहने दीजिए।”

हीरा मणि के इस वीडियो को अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हीरा इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके 8.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। टेलीविजन इंडस्ट्री में हीरा मणि को एक दशक से भी अधिक का अनुभव है। ‘मेरी तेरी कहानी’, ‘जब वी वेड’, ‘यकीन का सफर’, ‘पगली’, ‘मोहब्बत ना करियो’, ‘दिल मोम का दीया’ जैसे सीरियल्स में उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

इसके अलावा, वह पाकिस्तानी म्यूजिक शो ‘कश्मीर बीट्स’ का भी हिस्सा रही हैं, जहां उन्होंने ‘सवारी’ और ‘तमन्ना’ जैसे गानों में अपनी गायकी का हुनर दिखाया। वर्तमान में वह ‘डायन’ नामक एक हॉरर टीवी शो में काम कर रही हैं। हालांकि, गायकी के क्षेत्र में उनका यह नया प्रयास सोशल मीडिया पर उम्मीद के अनुसार समर्थन नहीं जुटा पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button