
देवरिया/गोरखपुर 29 अप्रैल 2025:
यूपी के देवरिया जिले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने 501परियोजनाओं का तोहफा दिया। वहीं गोरखपुर स्थित चरगांवा में गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन का लोकार्पण भी किया। देवरिया में समारोह के दौरान हुई जनसभा में सीएम ने सपा मुखिया समेत उनकी पार्टी के नेताओं पर तीखे हमले बोले। सीएम ने कहा कि इन्हें पहलगाम आतंकी घटना को कोई गम नहीं है इन्हें फिक्र है कैसे पाकिस्तान को क्लीन चिट दी जाए। पूरी पार्टी इसी काम में लगी है।

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा देवरिया
देवरिया जिले के पथरदेवा विधानसभा के ग्राम पडरी में हुई जनसभा में सीएम ने 676 करोड़ से अधिक की 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने कई योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र व चेक का वितरण भी किया। सीएम ने कहा कि अभी एक नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ होने जा रहा है, जो गोरखपुर से सिलचर तक जाने वाला है। देवरिया से सीधे शामली दिल्ली जाना हो कम समय मे चले जाइये। गोरखपुर से देवरिया कभी सिंगल लेन की सड़क थी वो अब फ़ॉर लेन बन रही है। देवरिया से हाटा मार्ग का भी चौड़ीकरण होगा।
प्रयागराज को माफिया से मुक्ति मिली, शक्ति बनीं यूपीएससी की टॉपर
गरीबी आदमी के लिए नहीं सरकार के लिए भी चुनौती होती है यदि कोई माने तो, जो सिर्फ परिवार के विकास में लगे रहे उनसे कोई उम्मीद नहीं थी। ये सब माफियाओं के चंगुल में फंसे थे। हर जिले में एक माफिया अपनी सरकार चलाता था। बीच के कालखण्ड में एक अंधकार युग आया और प्रयागराज को जकड़ लिया। जैसे ही प्रयागराज को माफिया से मुक्ति मिली और UPSC में उत्तर प्रदेश की बेटी शक्ति दुबे ने पहला स्थान प्राप्त किया। आज किसी गरीब के राशन पर कोई डकैती नहीं डाल सकता, अगर डकैती डालेगा तो उसे भी मालूम है। बाप-दादा ने भी जो कमाया होगा, वह भी सरकार अपने कब्जे में लेकर के गरीबों में वितरित कर देगी। आज हर दंगाई और माफिया को उसी की भाषा में उसके सीने पर चढ़कर सरकार जवाब देने के लिए तत्पर है।
फर्क करना मुश्किल कि ये सपा नेता हैं या पाकिस्तान के प्रवक्ता
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ तो समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस-किस प्रकार के बयान आते हैं। यह पता लगाने में ही कठिनाई होती है कि यह बयान समाजवादी पार्टी के नेता दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता दे रहा है। कानपुर के स्वर्गीय शुभम द्विवेदी के घर जाने को लेकर सपा मुखिया से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का नहीं था। जब पूरा देश पार्टी लाइन से ऊपर उठकर साथ खड़ा है तो उनकी पार्टी का एक राष्ट्रीय महासचिव ये लहा रहा है कि पहलगाम में हिन्दू ने हिन्दू को मारा। यानी पाकिस्तान को क्लीन चिट दी जा रही है। उनका एक सांसद तो और घटिया बयान दे रहा है।
नक्सलवाद, उग्रवाद खत्म हुआ, बचे तत्व भी जल्द जाएंगे जहन्नुम
सीएम ने कहा कि जब भी विभाजनकारी, जातिवादी राजनीति होगी तब तुष्टिकरण की पराकाष्ठा को पार करते हुए आपकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का कुत्सित प्रयास किया जाएगा। वर्तमान में सपा और कांग्रेस के कुछ नेता यही कर रहे हैं। हमें आतंकवाद की एक स्वर से निंदा करनी चाहिए। पीएम के नेतृत्व में 144 करोड़ भारतवासियों को आतंकवाद को नेस्तनाबूद करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इस संकल्प को लेकर आगे बढ़ेंगे तो जैसे दस वर्ष में देश से आतंकवाद, उग्रवाद नक्सलवाद का खात्मा हुआ है वैसे ही जो थोड़े तत्व सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं उन्हें भी जहन्नुम जाने के दिन बहुत जल्द दिखाई देंगे।
नगर निगम गोरखपुर को सौंपा गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन
सीएम ने मंगलवार को ही गोरखपुर नगर निगम के अंतर्गत चरगांवा में 9.89 करोड़ की लागत से 200 टीपीडी क्षमता के गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन (जीटीएस) का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर सीएम ने स्वच्छ भारत अभियान की अभिनव पहल से स्मार्ट सिटी की परिकल्पना सामने आई है। स्मार्ट सिटी में ऐसी सुविधाएं होने से आदमी को स्वस्थ जीवन जीने का वातावरण मिलेगा।







