
मयंक चावला
आगरा, 2 मई 2025:
यूपी के आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित कारगिल चौराहे पर गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शोरूम में लूट के बाद शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
फॉर्च्यूनर टावर स्थित बालाजी ज्वेलर्स में दो बाइक सवार बदमाश दोपहर के समय दाखिल हुए। उन्होंने हथियारों की नोक पर लूटपाट शुरू की। शोरूम मालिक योगेश चौधरी ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, तभी दूसरे बदमाश ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद बदमाश चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश जारी है।






