
लखनऊ, 3 मई 2025:
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव ने लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय पहुंच कर शुक्रवार को डीजीपी प्रशांत कुमार व अन्य सीनियर अफसरों से मुलाकात की। पुलिस मुख्यालय की आधुनिक और उन्नत सुविधाएं देखकर वे बेहद प्रभावित हुए और यूपी पुलिस की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “यहां कॉरपोरेट ऑफिस से भी बेहतर सुविधाएं हैं।”
कपिल देव ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने हाल के वर्षों में जबरदस्त तरक्की की है। उन्होंने कहा, “अगर राज्य में लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है, तो वह राज्य अपने आप में मजबूत बनता है। 10 वर्षों में यूपी की कानून-व्यवस्था में सराहनीय सुधार हुआ है।”
महाकुंभ आयोजन पर कपिल देव ने कहा, “दुनिया में ऐसा आयोजन दोबारा देखने को नहीं मिलेगा। एक छोटे शहर में 60 करोड़ लोगों को बुलाकर उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देना केवल भारत ही कर सकता है।” उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इसमें यूपी पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।
पुलिस के खिलाड़ियों को किया सम्मान
इस अवसर पर कपिल देव ने यूपी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले पुलिस के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान एडीजी एलओ अमिताभ यश व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के प्रदर्शन को सराहा
युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी के बारे में पूछे जाने पर कपिल देव ने कहा, “उसे थोड़ा समय दीजिए, वह बहुत अच्छा टैलेंट है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।”
पहुलगाम हमले पर बोले… हम सब सरकार के साथ
पहुलगाम में हुए आतंकी हमले के सवाल पर कपिल देव ने कहा, “देश की अपनी नीति होती है। ऐसे मुद्दों पर बयान नहीं देना चाहिए। सरकार जो भी कदम उठाएगी, हम सब उसके साथ हैं।”