
मयंक चावला
आगरा, 4 मई 2025:
उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानियों के विरोध में रविवार को आगरा में धनगर समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय धनगर महासभा के नेतृत्व में तमाम प्रदर्शनकारी भेड़ों के साथ मानस नगर, शाहगंज में एकत्रित हुए और वहां से पैदल मार्च करते हुए केंद्रीय मंत्री एवं आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल के आवास की ओर रवाना हुए।
अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनने से नाराज
प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर-पोस्टर और भेड़ों के झुंड के साथ पारंपरिक पहचान को दर्शाते हुए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मंत्री के आवास से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से धनगर समाज को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र देने के लिए कई शासनादेश जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद तहसील स्तर पर अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने में अनावश्यक अड़चनें डाल रहे हैं। इससे समाज में असंतोष व्याप्त है।
राष्ट्रीय धनगर महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाया जाए। जब तक मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार और स्थानीय सांसद से इस मुद्दे में हस्तक्षेप करने की मांग की।