Uttar Pradesh

छात्राओं के हाथों पर मेंहदी बनकर खिली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

अमित मिश्र

प्रयागराज, 8 मई 2025:

यूपी के प्रयागराज में धरवारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की खुशी को प्रतियोगिता से साझा किया गया। छात्राओं ने हाथों में मेंहदी लगाकर अपने मनोभावों को आकार दिया।

राष्ट्रीय ध्वज,मिसाइल, फाइटर जेट, जय हिंद को दिया आकार, महक रहीं अव्वल

लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में हुई इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने राष्ट्रीय ध्वज, मिसाइल, फाइटर जेट, जय हिंद आदि की आकृतियां मेंहदी अपने हाथों पर बना कर राष्ट्र को नमन किया। छात्रा महक, तेजस्वी और काजल पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं सृष्टि व रितिका को चौथा और पांचवा स्थान मिला।

प्रधानाचार्य ने छात्राओं की भावनाओं को सराहा

शिक्षिका सीमा सिंह की देखरेख में हुई इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में श्रीकृष्ण त्रिपाठी, संतोष शुक्ल, शान्ती प्रसाद विश्वकर्मा आदि शिक्षक शामिल रहे। प्रधानाचार्य डॉ. सन्तोष शुक्ल ने कहा कि इस प्रतियोगिता से छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना, अखंडता एवं सैनिकों के प्रति सम्मान के भाव निश्चित रूप से जागृत होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button