CrimeUttar Pradesh

जवान का पार्थिव शरीर पहुंचने पर नारेबाजी व हंगामा…मर्च्युरी में खराब था फ्रीजर,

अशरफ अंसारी

इटावा, 9 मई 2025:

यूपी के आगरा जिले में बीती रात सेना के जवान का पार्थिव शरीर लाया गया। अस्पताल की मर्च्युरी में बदइंतजामी देख परिवार का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप था कि शव रखने वाले फ्रीजर पर खून लगा था और खराब होने की वजह से कूलिंग भी नहीं हो रही थी। मौत के सदमे में डूबा पिता आखिरी वक्त शव की बदहाली देख बिलख पड़ा और इसके लिए प्रशासन को खरी खोटी सुनाई। जमकर नारेबाजी हुईं अफसरों ने देर तक उनके गुस्से का सामना किया। सपा व भाजपा नेता भी पहुंचे लेकिन लोगों ने अव्यवस्था को सीधे तौर पर शहीद बेटे का अपमान बताया।

प्रेमपुरा का चकरनगर गांव शोक में डूबा

बता दें कि इटावा की प्रेमपुरा तहसील के चकरनगर गांव के रहने वाले सूरज सिंह की तैनाती जम्मू कश्मीर के टंगदार में हवलदार के पद पर थी। मंगलवार को सूरज सिंह अपने काफिले के साथ वाहन से जा रहे थे तभी अचानक से वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में उनका निधन हो गया। शहीद हवलदार सूरज सिंह अपने पीछे अपनी पत्नी नीलम सिंह, 12 साल की बेटी शीतल यादव और 8 साल के बेटे अर्जुन और अपने वृद्ध पिता कैप्टन वीर सिंह को पीछे छोड़ गए। उनकी मौत से पूरा परिवार और गांव शोक में डूबा हुआ है।

मर्च्युरी में फ्रीजर पर लगा था खून, गंदगी और बदबू वाली हालत देख परिजनों का फूटा गुस्सा

मंगलवार को हुए इस हादसे के बाद तिरंगे में लिपटा शव एम्बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। यहां शव रखने वाले कक्ष में बदइंतजामी थी फर्श पर इधर उधर चूहे दौड़ रहे थे। ये देख पार्थिव शरीर को मर्च्युरी ले जाया गया। उम्मीद थी कि शव रखने के लिए यहां फ्रीजर आदि की व्यवस्था दुरुस्त मिलेगी। यहां की हालत अनुमान से अधिक खराब मिली।

पिता वीर सिंह बदहाली बताते हुए बिलख पड़े

शहीद जवान के पिता वीर सिंह का कहना था कि मर्च्युरी आने वाले रास्ते की लाइटें खराब पड़ीं थीं। फ्रीजर में खून लगा हुआ था मैंने उसे धुलवाया। फीजर ठंडा नहीं था। हर तरफ गंदगी और बदबू फैली हुई है। मंगलवार को हादसा हुआ था प्रशासन को इसकी जानकारी थी लेकिन कोई तैयारी नहीं की गई। मेरा बेटा देश के लिए शहीद हुआ और यहां के सीएमओ और अन्य अफसरों ने कोई सम्मान जनक व्यवस्था करने की कोशिश नहीं की। सरकार पैसा देती है व्यवस्था के लिए उसका ऐसे ही इस्तेमाल होता है।

परिवार ने जमकर की नारेबाजी, डीएम तक पहुंचा मामला, दूसरा फ्रीजर लाया गया

लोगों में गुस्सा इस कदर था कि सरकार और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी होने लगी। मीडिया कर्मियों ने जब मर्च्युरी की कमियों को कैमरे में कैद करने की कोशिश की तो अफसरों ने उनके साथ अभद्रता की। पत्रकारों ने जिला प्रशासन पर अभद्रता करने का आरोप लगाया। फिलहाल एसडीएम सीओ व एएसपी लगातार परिजनों से वार्ता करते रहे। डीएम तक शिकायत पहुंची। इसके बाद किसी अन्य फ्रीजर की व्यवस्था की गई तो शहीद जवान का शव उसमे रखा गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष व सपा के प्रदेश सचिव ने भी व्यवस्था पर उठाए सवाल

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने जिला प्रशासन की लापरवाही बताई और कहा कि इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया गया है लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव गोपाल यादव मौके पर पहुंचे। कहा कि किसी भी जवान का पार्थिव शरीर उसके घर पर पहुंचता है तो उसके लिए प्रोटोकॉल जारी किया जाता है लेकिन यहां पर प्रशासन ने प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं किया। यह लापरवाही प्रशासन की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button