
गोरखपुर, 12 मई 2025:
गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में सोमवार सुबह
आयोजित जनता दर्शन में करीब 150 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। समाधान के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। योगी ने स्पष्ट किया कि हर पीड़ित की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ देखा जाए और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध और संतोषजनक हो।
वंचित पात्रों को आवास योजना का लाभ देने के निर्देश
जनता दर्शन के दौरान कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री स्वयं पहुंचे और प्रत्येक व्यक्ति की बात इत्मीनान से सुनी। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, हर समस्या का समाधान कराया जाएगा। जनता दर्शन में कुछ महिलाओं ने पक्के आवास की समस्या उठाई। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो भी पात्र वंचित रह गए हैं, उन्हें तुरंत चिह्नित कर योजना का लाभ दिया जाए।
“इलाज में बाधक नहीं बनेगी धन की कमी”
इलाज के लिए सहायता मांगने वाले लोगों को आश्वस्त
करते हुए सीएम योगी ने कहा कि धन की कमी इलाज में बाधक नहीं बनेगी। उन्होंने अधिकारियों से अस्पतालों से प्राप्त इस्टीमेट प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर शासन को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से इलाज हेतु आवश्यक धनराशि प्रदान की जाएगी।
जमीन कब्जे की शिकायतों पर सख्त रुख
कुछ लोगों ने जमीन कब्जाने की शिकायतें कीं, जिस पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मामले में पीड़ित को बार-बार परेशानी का सामना करना पड़ा है तो इसकी जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाए।