National

सिंदूर की सड़क’ रिपोर्ट में खुलासा: पाकिस्तान से भारत पर 15 लाख साइबर हमले, सिर्फ 150 सफल

मुंबई | 13 मई 2025

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब ‘सिंदूर की सड़क’ नामक एक अहम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें भारत पर पाकिस्तान की ओर से किए गए साइबर हमलों का खुलासा हुआ है। महाराष्ट्र साइबर विभाग द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की सरकारी और निजी वेबसाइट्स पर 15 लाख से अधिक साइबर अटैक किए गए, जिनमें से सिर्फ 150 हमले ही सफल हो पाए।

इस रिपोर्ट में जिन 7 साइबर हैकिंग ग्रुप्स की पहचान हुई है, उनमें ‘पाकिस्तान साइबर फोर्स’, ‘APT 36’, ‘मिस्टिरियस बांग्लादेश’, ‘नेशनल साइबर क्रू’, ‘टीम इनसेन पीके’, ‘साइबर ग्रुप होक्स 1337’ और ‘इंडो हैक्स सेक’ शामिल हैं। इन ग्रुप्स ने मैलवेयर, डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल-ऑफ-सर्विस (DDoS) अटैक और GPS स्पायिंग जैसे माध्यमों से भारत पर साइबर युद्ध छेड़ने की कोशिश की।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इन हमलों में भारत के टेलीकॉम सेक्टर, सरकारी वेबसाइट्स, और एक डिफेंस नर्सिंग कॉलेज को निशाना बनाने की कोशिश की गई। हालांकि भारत की साइबर सुरक्षा प्रणाली ने अधिकतर हमलों को नाकाम कर दिया। एक वरिष्ठ साइबर अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से डेटा चोरी होने की खबरें गलत हैं।

‘सिंदूर की सड़क’ रिपोर्ट से पहले महाराष्ट्र साइबर की ‘इकोज़ ऑफ पहलगाम’ रिपोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जानकारी दी थी। इस नई रिपोर्ट से स्पष्ट है कि युद्धविराम के बाद भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और पश्चिम एशियाई देशों से भारत पर साइबर खतरा बना हुआ है।

भारत सरकार की वेबसाइट्स की सुरक्षा दीवार ने इन साइबर वार को नाकाम कर पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया है कि डिजिटल मोर्चे पर भी भारत पूरी तरह से तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button