CrimeDelhi

दिल्ली : प्रेम प्रसंग के चलते किरोश की गला घोंटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 मई 2025

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में प्रेम प्रसंग में एक किशोर लड़के की हत्या का हैरान कर देने वाला मामला हुआ है। पुलिस जानकारी के मुताबिक डीसीपी रवि सिंह ने बताया कि मोहम्मद साद (18) जो पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल था, उसका शव पर गले में गहरे जख्म के साथ मिला।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुख्य हमलावर और बैटरी मरम्मत करने वाले अल्तमश (18), रिक्शा चालक और कोट मोहल्ला के हिस्ट्रीशीटर फैजान (22), दिलशाद (18) और अबरार (18) के रूप में हुई है, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक 17 वर्षीय लड़के को भी गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी ने बताया कि यह, “घटना 12 मई को रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब पुलिस को पीसीआर कॉल मिली जिसमें बताया गया कि निजामुद्दीन पश्चिम में एक नाले के पास एक शव पड़ हुआ देखा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची जहां पुलिस को शव के गले पर गहरा घाव मिला, जिससे हत्या का संकेत मिलता है।

हत्या के इस मामले में आरोपी अल्तमश की पहचान मुख्य हमलावर के रूप में की गई है, जिसने पीड़ित का गला काटने के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि हत्या साद के दोस्त अज़ीम और अल्तमश की बहन ज़ारा के बीच प्रेम संबंधों के कारण हुई थी। सिंह ने बताया कि साद द्वारा बार-बार उसे मनाने की कोशिश के बावजूद अल्तमश ने कथित तौर पर इस रिश्ते का विरोध किया।

अधिकारी ने कहा, “साद ने अज़ीम की ओर से मध्यस्थता करने की कोशिश की, जिसे अल्तमश ने अनुचित हस्तक्षेप के रूप में देखा। इससे क्रोधित होकर अल्तमश ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर साद को खत्म करने की साजिश रची।” फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button