साइबर फ्रॉड के जरिये लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

thehohalla
thehohalla

मयंक चावला

आगरा, 10 जनवरी 2025:

उत्तर प्रदेश में एसटीएफ आगरा यूनिट ने हाथरस में नकली नोट दिखाकर लोगों से लाखों रुपए की लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एसटीएफ के निरीक्षक ने बताया कि यह गिरोह दूसरे राज्यों के लोगों से वीडियो कॉल पर संपर्क करता था और उन्हें नकली नोट दिखाकर झांसा देता था। गिरोह के सदस्य 2 लाख रुपए के बदले 10 लाख रुपए देने की बात करते थे और बक्से में 500 रुपए के नोटों की गड्डियों में कुछ असली नोट रखकर वीडियो कॉल पर दिखाते थे। जब लोग रकम लेने पहुंचते तो गिरोह के सदस्य उनके पैसे लूट लेते थे।

इसके अलावा, यह गिरोह हथियार और मादक पदार्थों के बहाने लोगों को अपने पास बुलाकर उन्हें बंधक बना कर लूट लेता था। कभी-कभी आरोपी खुद को एसटीएफ का कर्मचारी बताकर भी लोगों को धोखा देते थे।

एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए, एक कार, लोहे का संदूक और एक चेन बरामद की है। अब तक इन आरोपियों द्वारा लूटे गए 13 पीड़ित लोग सामने आ चुके हैं। पुलिस अब इन आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *