लखनऊ, 17 मई 2025:
उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के एमडी शशि रंजन कुमार राव को हटा दिया गया है। एमडी के खिलाफ बकाया वेतन को लेकर कर्मचारी संगठनों ने मोर्चा खोलकर कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया था। अब एमडी पद का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ को दिया गया है।
बता दें कि सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्मचारी वेतन भुगतान की मांग कर रहे थे। अफसरों द्वारा सुनवाई न किये जाने पर कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर कार्य बहिष्कार भी शुरू हो गया था। कामकाज प्रभावित होने पर मामले का संज्ञान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार जेपीएस राठौर ने लिया। इसके बाद प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने आदेश जारी कर बैंक के एमडी पद का अतिरिक्त प्रभार संभाले शशि रंजन कुमार राव से जिम्मेदारी वापस ले ली गई। उन्हें सहकारिता विभाग में अपने मूल पद पर भेज दिया गया है।
प्रमुख सचिव सहकारिता के आदेश के मुताबिक अब सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक आरके कुलश्रेष्ठ को दिया गया है।
कुलश्रेष्ठ पहले भी इस पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर गतिरोध समाप्त करने की कोशिश शुरू कर दी है।