नई दिल्ली | 19 मई 2025
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक पुराने बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान को जानकारी देने को लेकर सवाल खड़े करते हुए इसे “कोई चूक नहीं बल्कि अपराध” करार दिया है। उन्होंने पूछा कि इस मुखबिरी से देश ने कितने विमान गंवाए और कितने सैनिक शहीद हुए।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर विदेश मंत्री जयशंकर का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि “ऑपरेशन के शुरुआती चरण में पाकिस्तान को सूचित किया गया था कि भारत केवल आतंकी ढांचों को निशाना बना रहा है, पाक सेना को नहीं।” इसी बयान को आधार बनाकर राहुल गांधी ने पूछा, “अगर पाकिस्तान को पहले से पता था, तो हमने कितने विमान खोए? यह चूक नहीं, अपराध है।”
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “सिंदूर का सौदा होता रहा और प्रधानमंत्री मोदी चुप रहे।” खेड़ा ने पूछा कि क्या यह कूटनीति थी या गद्दारी? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस सूचना के चलते मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी बच निकले।
सरकार ने राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि “विदेश मंत्री ने जो कहा, वह ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद की जानकारी है, न कि उससे पहले की।”
बावजूद इसके, विपक्ष सरकार की मंशा और पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रहा है। कांग्रेस का दावा है कि इस कथित मुखबिरी ने भारत की सुरक्षा व्यवस्था और सैन्य अभियानों को कमजोर किया है।
इस राजनीतिक घमासान के बीच, देश में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति और उससे जुड़ी गोपनीयता पर बहस तेज हो गई है।