
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 20 मई 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले के हलिया क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध गड़बड़ा धाम के शीतला मंदिर परिसर में भीषण आग लगने से मेले का माहौल अफरा-तफरी में बदल गया। यह हादसा सोमवार को उस वक्त हुआ जब दूर-दराज से आए श्रद्धालु के लिए प्रसाद बनाया जा रहा था। अचानक सिलेंडर फट गया, जिससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपेट में आ गईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल जनरेटर की मदद से मोटर पंप चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटना के तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक अधिकांश आग बुझाई जा चुकी थी।
नौ दुकानों में रखा सामान व पांच बाइकें जल कर राख
जानकारी के अनुसार हादसे में सुपरवाइजर माली की दुकान सहित राम नारायण, दिलीप माली, कल्लू, इंद्रावती देवी, आरती देवी, कुसुम देवी, लल्लू माली, आशुतोष जायसवाल की दुकानें जलकर राख हो गईं। इन दुकानों में माला, चुनरी, नारियल, प्रसाद, नगदी और अन्य सामान रखा हुआ था। आग से लगभग तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
इसके अलावा आग में कई श्रद्धालुओं की बाइक और साइकिलें भी जल गईं, जिनमें रीवा (मप्र) के चंद्रमा प्रसाद, प्रयागराज के भोला नाथ, कल्लू, देशराज, नन्हकू, तुलसी प्रसाद दुबे और श्याम नारायण दुबे की साइकिलें व मोटरसाइकिलें शामिल हैं।
मौके पर पहुंचे सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजू यादव, हलिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, आदि ने जांच पड़ताल की। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मेले में हर सोमवार हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं। दर्जनों दुकानें लगती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अग्निशमन की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। इस लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।






