वाराणसी, 26 मई 2025:
यूपी में वाराणसी स्थित पुलिस कमिश्नर आवास पर तैनात 42 वर्षीय होमगार्ड ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना से गांव में रहने वाले परिवार को गहरा सदमा लगा है।
फूलपुर थाना क्षेत्र के अमौत गांव के रहने वाले अमरीका पटेल पिछले तीन दिनों से पुलिस कमिश्नर आवास पर यूपी-112 की ड्यूटी पर तैनात थे। रविवार को उनकी ड्यूटी सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक थी, लेकिन उस रात वह घर नहीं लौटे। तीन भाइयों में सबसे बड़ा अमरीका 2011 से होमगार्ड के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा था। उसके भाई अरविंद ने बताया, “रविवार सुबह वो ड्यूटी के लिए निकले थे।
देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटे और उनका फोन बंद आने लगा, तो हम घबरा गए। रात ढाई बजे पुलिस का फोन आया कि उन्होंने फांसी लगा ली। परिवार में पत्नी सरिता, 10 साल की बेटी रितिका और 8 साल का बेटा आदित्य है। भाई के मुताबिक उन्हें टाइफाइड हुआ था। इसके बाद से उनकी प्लेटलेट्स में उतार- चढ़ाव की समस्या बनी हुई थी। शायद इसी वजह से परेशान होकर फांसी लगा ली।