
लखनऊ, 28 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के मदेयगंज इलाके में बुधवार तड़के पुलिस की एक अपराधी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने
पॉक्सो एक्ट के केस में वांछित कमल किशोर उर्फ भद्दर को मौके से दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह लगभग 4 बजे मदेयगंज क्षेत्र के रघुवंशी ढाल पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से एक तमंचा, बाइक और अन्य सामान बरामद हुए हैं। आरोपी की पहचान कमल किशोर उर्फ भद्दर के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सीतापुर जनपद के मानपुर क्षेत्र के कमियापुर गांव का निवासी है। लखनऊ में वह नया पक्का पुल के पास मदेयगंज क्षेत्र की झुग्गियों में छिपकर रह रहा था। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर डीसीपी आशीष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।






