
संतोष देव गिरि
सोनभद्र, 30 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर क्षेत्र में शुक्रवार को सैकड़ों विस्थापितों ने एनसीएल खड़िया क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे ग्रामीणों ने 80% विस्थापितों को खदानों में रोजगार देने, दलाली-कोटा सिस्टम बंद करने और खदानों में पहला अधिकार विस्थापितों का होने की मांग को लेकर जुलूस निकाला।
प्रदर्शन के दौरान गेट बंद कर दिया गया और भारी संख्या में एनसीएल सुरक्षाकर्मी व पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। गर्मी में पानी और दरी पहुंचाने आए ऑटो चालक से थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह द्वारा की गई अभद्रता को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा गया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक महाप्रबंधक या जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर समाधान नहीं निकालते, वे पीछे नहीं हटेंगे। दोपहर 2 बजे तक कोई अधिकारी प्रदर्शनकारियों से मिलने नहीं पहुंचा था।