लखनऊ, 31 मई 2025:
यूपी की राजधानी में एलडीए जल्द बीकेटी क्षेत्र व आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे 81 सौ एकड़ से अधिक क्षेत्र में दो नगर बसाएगा। इन दोनों इलाकों में नगर बसने के बाद तीन लाख लोगों को आवास मुहैया हो सकेंगे। एलडीए ने जमीन के अधिग्रहण का खाका तैयार कर लिया है।
सीएम शहरी विस्तारीकरण योजना से आवंटित होगी धनराशि
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) बीकेटी में नैमिष नगर व आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे उद्योग नगर बसाने की तैयारी में जुटा है। इसकी तैयारी के लिए आवास विकास परिषद के सभागार में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव डॉ. बलकार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें योजनाओं का प्रजेंटेशन दिया गया। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि इसके लिए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना से धनराशि आवंटित की जाएगी। इसकी विस्तृत कार्य योजना जल्द तैयार कर लें।
नैमिष व उद्योग नगर बसाने को भूमि अधिग्रहण के लिए गांव चिन्हित
बीकेटी में नैमिष नगर बसाने के लिए 14 ग्रामों की 2504 एकड़ भूमि को चिन्हित किया गया है। वहीं आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे 5610 एकड़ में उद्योग नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए भलिया, आदमपुर इंदवारा, बहरू, जलियामऊ एवं मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा आदि गांवों की भूमि चुनी गई है। नैमिष नगर व उद्योग नगर बसने के बाद तीन लाख से अधिक लोगों को आवास मिल सकेगा।