लखनऊ, 2 जून 2025:
उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) के उपलक्ष्य में 15 जून से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जनपद, तहसील, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न योग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सामूहिक योगाभ्यास, सेमिनार, कार्यशालाएं, संगोष्ठियां, भाषण प्रतियोगिताएं, रंगोली, निबंध लेखन और स्लोगन प्रतियोगिताएं शामिल हैं।
तैयार किए गए 5000 योग ट्रेनर
आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के मुताबिक योग सप्ताह को सफल बनाने के लिए 5000 प्रशिक्षित योग ट्रेनर तैयार किए गए हैं, जो प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में योगाभ्यास करवाएंगे। इसके अतिरिक्त, योग प्रशिक्षकों और आयुष महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर समितियों का गठन कर विस्तृत तैयारियां की गई हैं।
4075 स्थानों पर होगा सामूहिक योगाभ्यास
इन समितियों के माध्यम से चिकित्सा शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा और अन्य महाविद्यालयों में भी विद्यार्थियों के बीच योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योग दिवस के अवसर पर राज्यभर में 4,075 स्थानों पर कॉमन योगा प्रोटोकॉल के तहत सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा।
जिलों में विकसित किए जाएंगे योग पार्क
मंडल मुख्यालय वाले जनपदों में 3-3 योग पार्क और अन्य जनपदों में 2-2 योग पार्क चिह्नित किए गए हैं। उन्हें नगर विकास विभाग के सहयोग से विकसित किया जाएगा। इन पार्कों में पालिकाओं और पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी, ताकि अधिक से अधिक लोग योग से जुड़ सकें।
योग सप्ताह के अंतिम दिन 21 जून को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह का भी आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त एक जून से टीवी और दूरदर्शन पर आयुष चिकित्सकों और योग विशेषज्ञों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रसारित किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा लोगों को mygov पोर्टल पर प्रतिदिन अपने व्यक्तिगत या सामूहिक योगाभ्यास की फोटो अपलोड करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे जनभागीदारी को बढ़ावा मिल सके।