हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 6 जनवरी 2025:
यूपी के गोरखपुर पहुंचे निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं योगी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने एक बयान से भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा में कोई विभीषण है, जिसने 45 सीटों पर पार्टी को हरवाया है। उनसे भाजपा को खतरा है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। वे पार्टी में रहे तो 2027 के चुनाव में खतरा हो जाएगा।
बोले… लागू होना चाहिए निषादों का आरक्षण
उन्होंने कहा कि निषादों का आरक्षण लागू होना चाहिए और विभीषणों पर कार्रवाई होनी चाहिए। विभीषण ही भाजपा के पदाधिकारियों को गुमराह करते रहते हैं।
डॉ. निषाद रविवार को संवैधानिक अधिकार यात्रा में गोरखपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 जनवरी को संकल्प रैली का आयोजन होगा। उसी दिन निषाद पार्टी का स्थापना दिवस भी है। निषादों को आरक्षण दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा।
डा. संजय निषाद ने कुछ निषाद नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि श्रेय लेने की होड़ में निषाद समाज का नुकसान न करें। सभी लोग एक साथ आएं और मिलकर आवाज उठाएं। आरक्षण मिल जाने तक साथ चलकर नजीर पेश करें।