मयंक चावला
आगरा, 2 जून 2025
यूपी के आगरा जिले में हुए दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों ही मामलों में तेज रफ्तार कारों की लापरवाही सामने आई और आरोपी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए।
सिकंदरा क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों की जान गई
सिकंदरा क्षेत्र के कर कुंज मार्ग पर रविवार रात करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, फिर एक ऑटो को चपेट में ले लिया। बाइक पर तीन युवक सवार थे। हादसे में बाइक सवार आशुतोष और रितिक निवासी हरी पर्वत की मौके पर ही मौत हो गई। साजन निवासी हरी पर्वत और सौरभ निवासी थाना जगदीशपुर, सेक्टर 12 गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की पहचान करने के साथ उसके चालक की तलाश कर रही है।
दूध विक्रेता की इलाज के दौरान मौत
डौकी क्षेत्र में रविवार शाम कार की चपेट में आने से नगला विषै निवासी विशाल की जान चली गई। वह दूध का व्यापार करता था। बताते हैं कि वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। आगरा-फतेहाबाद रोड स्थित कछपुरा पर एक तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।