
कानपुर, 5 जून 2025:
यूपी के कानपुर में बिल्हौर इलाके के कल्लू पुरवा गांव के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में डूब रही 10 वर्षीय बच्ची प्रियंका को बचाने के प्रयास में उसका मामा बलराम (22) और एक अन्य रिश्तेदार संदीप (20) भी गहरे पानी में डूब गए। इस हादसे में तीनों की मौत हो गई।
मुंडन संस्कार में आए लोग पहुंचे थे गंगा स्नान करने
घटना उस समय हुई जब गंगा दशहरा के मौके पर गांव में मुंडन संस्कार कार्यक्रम के लिए जुटे लोग गंगा स्नान को निकले थे। बताया जा रहा है कि प्रियंका स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। उसे बचाने के लिए पहले मामा बलराम नदी में कूदा और फिर संदीप भी उनकी मदद के लिए आगे बढ़ा। दुर्भाग्यवश, तीनों ही तेज बहाव और गहराई के चलते डूब गए।
कुछ दूरी पर स्नान कर रहे ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। कुछ ही देर में तीनों को पानी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से उन्हें नजदीकी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मामा की तीन माह पहले ही हुई थी शादी
बलराम कानपुर देहात के शिवली क्षेत्र के औंगी गांव का निवासी और पेशे से किसान था। उसकी शादी को महज तीन महीने ही हुए थे। वह अपने पिता रामविलास के साथ अपनी बहन के घर मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आया था। सूचना मिलते ही एसडीएम रश्मि लांबा, एसीपी अमरनाथ यादव और थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज मौके पर पहुंचे। पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है। गांव में हादसे के बाद से मातम पसरा हुआ है।