Uttar Pradesh

महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मदिवस समारोह में सीएम योगी बोले… अयोध्या में लौट रहा त्रेतायुगीन वैभव

अयोध्या, 5 जून 2025:

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के 87वें जन्मदिवस पर आयोजित समारोह में पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व को रेखांकित किया और इसे ‘विकसित भारत’ की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बताया।

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार के प्रयासों से त्रेतायुगीन वैभव लौट रहा है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण को सनातन धर्म की मजबूत नींव का प्रतीक बताते हुए कहा कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई, और अब देव विग्रहों की प्रतिष्ठा भी पूर्ण हो चुकी है।

उन्होंने मणिरामदास छावनी के 300 वर्षों के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि यह परंपरा माता जानकी के दर्शन से अभिभूत है। महंत नृत्यगोपाल दास के नेतृत्व में राम जन्मभूमि आंदोलन को नई दिशा मिली, जिसके फलस्वरूप आज अयोध्या वैश्विक स्तर पर एक समृद्ध सांस्कृतिक नगरी के रूप में उभर रही है।

योगी ने कहा कि पहले जहां रामभक्तों पर गोलियां चलती थीं, आज वहां उनका भव्य स्वागत होता है। अयोध्या देश की पहली सोलर सिटी बन चुकी है, राम की पैड़ी पर अब स्वच्छ सरयू जल में एक साथ पांच लाख श्रद्धालु स्नान कर सकते हैं। नया घाट से गुप्तार घाट तक घाटों की नई श्रृंखला तैयार हो चुकी है।

गंगा दशहरा और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने सरयू नदी के संरक्षण प्रयासों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अयोध्या में मां गंगा, सरयू और पर्यावरण की पवित्रता बनाए रखने के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने गोरखपुर में स्थापित जटायू संरक्षण केंद्र और राम जन्मभूमि परिसर में गिद्धराज जटायू की भव्य मूर्ति स्थापना की जानकारी देते हुए पर्यावरणीय संतुलन पर बल दिया।

सीएम ने रामायणकालीन चरित्रों के नाम पर अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, माता शबरी के नाम पर भोजनालय, निषादराज के नाम पर यात्री विश्रामालय, वशिष्ठ, विश्वामित्र और तुलसीदास मंदिरों का निर्माण जारी है।

हनुमानगढ़ी के सौंदर्यीकरण और हनुमत मंडपम के निर्माण की भी उन्होंने सराहना की और सभी संतों का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि संतों के आशीर्वाद और सरकार के प्रयासों से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अपनी धार्मिक पिपासा शांत कर रहे हैं। समारोह में रामकृष्णाचार्य जी महाराज, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, जगद्गुरु सतुआ बाबा स्वामी संतोषाचार्य जी महाराज, स्वामी अनंत देवगिरी जी महाराज सहित अनेक संतजन और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button