
लंदन | 7 जून 2025
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची है। लेकिन टीम इंडिया की एंट्री इस बार पहले जैसी भव्य नहीं रही। एयरपोर्ट पर टीम का स्वागत करने एक भी फैन नहीं पहुंचा। कभी विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती थी, लेकिन इस बार नजारा बिल्कुल उल्टा था।
पत्रकार विमल कुमार ने इस बात का खुलासा किया कि जब भारतीय टीम लंदन एयरपोर्ट पहुंची, तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। इस स्थिति ने सभी को चौंका दिया। माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फैंस का टेस्ट सीरीज को लेकर उत्साह कम हो गया है।
टीम की कप्तानी इस बार युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत उप-कप्तान की भूमिका में हैं। टीम में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, नीतीश रेड्डी जैसे युवा चेहरे शामिल हैं। वहीं, गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे।
इंग्लैंड की ओर से कप्तानी बेन स्टोक्स करेंगे, और उनके साथ जो रूट, ओली पोप, हैरी ब्रूक जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मैदान पर दिखेंगे। इस सीरीज की खास बात यह है कि पहले टेस्ट मैच के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की भी शुरुआत होगी।
हालांकि टीम इंडिया का युवा संयोजन भविष्य की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, लेकिन विराट और रोहित की गैरमौजूदगी से फैंस की दिलचस्पी में कमी आई है। क्या यह बदलाव भारतीय क्रिकेट के लिए नए युग की शुरुआत है या लोकप्रियता में गिरावट की चेतावनी? इसका जवाब आगामी प्रदर्शन से मिलेगा।