Uttar Pradesh

अयोध्या पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, तेज प्रताप व तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

अयोध्या, 8 जून 2025:

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा रविवार को अपने परिवार के साथ दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर अयोध्या पहुंचे। वे रामलला और हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव समारोह में शामिल होंगे।

अयोध्या आगमन पर स्थानीय भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सीतामढ़ी-जनकपुर कॉरिडोर की चर्चा करने के साथ ही बिहार की राजनीति और विपक्षी नेताओं तेज प्रताप यादव व तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।

विजय सिन्हा ने कहा कि आज शक्ति की भूमि से भक्ति की भूमि पर आए हैं। भगवान राम हमारे लिए ईष्ट हैं। हमारी कामना है कि अयोध्या से लेकर मां जानकी की धरती सीतामढ़ी तक सीधा जुड़ाव हो। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में कई कार्य शुरू हो चुके हैं। सीतामढ़ी-जनकपुर कॉरिडोर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह मार्ग हर रामभक्त को आनंदित करेगा और धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा।

राजद नेता तेज प्रताप यादव को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग नकारात्मक सोच के साथ राजनीति में आते हैं, वे खुद को सिर्फ सोशल मीडिया पर ज़िंदा रख पाते हैं। न तेज प्रताप और न तेजस्वी यादव ने कभी जनता के लिए कुछ ठोस किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में एक भी अपराधी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बिहार चुनाव को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने भरोसा जताया कि बिहार की जनता एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि जनता जंगलराज में लौटने को तैयार नहीं है।

योगी सरकार के बुलडोजर मॉडल को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यों की सराहना होती है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने जिस प्रकार से कानून-व्यवस्था स्थापित की है, वह पूरे देश के लिए उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास और विरासत दोनों का सम्मान किया है, जो हर भारतीय को गर्व का अनुभव कराता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button