
पुणे, 10 जून 2025
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के स्थापना दिवस पर पार्टी के दो गुटों — शरद पवार और अजित पवार — ने पुणे में अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन किया। दोनों गुटों का कार्यक्रम एक-दूसरे से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर आयोजित हुआ। यह स्थिति एनसीपी के वर्ष 2023 में विभाजन के बाद उत्पन्न हुई है।
शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एससीपी) ने पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर शरद पवार के साथ प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत जगताप समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। इसके बाद बालगंधर्व रंगमंदिर में पार्टी की एक विशेष सभा आयोजित की गई। प्रशांत जगताप ने कहा कि नगर इकाई द्वारा पहली बार यह स्थापना दिवस आयोजित किया गया है, जिससे आगामी निकाय चुनावों में कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।
दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने शिवाजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना कार्यक्रम आयोजित किया। यहां 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना जताई गई। इस गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्थापना दिवस पर पार्टी की अब तक की उपलब्धियों की समीक्षा और आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
हालांकि, सोमवार को स्थापना दिवस से एक दिन पहले शरद पवार और अजित पवार वसंतदादा शुगर इंस्टीट्यूट में एक मंच पर नजर आए थे। इस दौरान दोनों ने चीनी उद्योग में एआई तकनीक के उपयोग पर चर्चा की।
बता दें कि 10 जून 1999 को शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर एनसीपी की स्थापना की थी। तब से अजित पवार पार्टी में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे। लेकिन वर्ष 2023 में मतभेदों के चलते दोनों अलग हो गए और एनसीपी के दो अलग गुट बन गए। अब, यह स्थापना दिवस उस विभाजन की स्पष्ट तस्वीर प्रस्तुत करता है।






