
अमित मिश्र
प्रयागराज,10 जून 2025:
यूपी के प्रयागराज जहां दुनिया का सबसे बड़ा मेला कुम्भ लगा था मंगलवार को उसी संगम नोज पर बड़ा हादसा होते होते बच गया। जेष्ठ माह का बड़ा मंगलवार होने के चलते संगम नोज पर स्नानार्थियों की भीड़ अधिक थी। अचानक पुल नंबर एक के डिस्मेंटल होने के दौरान 2 पीपा पुल पानी में अनियंत्रित तरीके से बहने लगा।
पानी में तेज गति से बह रहे पीपा को देखते ही संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं के बीच अफरा तफरी मच गई। पानी स्नान कर रहे लोग इधर उधर जान बचा कर भागने लगे। अफरा तफरी के बीच स्थानीय नाविकों ने पीपा को रस्सी के सहारे नियंत्रित करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद नाविकों ने दोनों पीपा को पुल नंबर एक से बह कर आए पीपों को संगम नोज से बहाते हुए यमुना नदी के किला घाट पर रस्सी के सहारे बांध पर पानी में छोड़ दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर खड़ा एक बड़ा जहाज बहते हुए संगम के किनारे तक पहुंच गया, जिससे वहां स्नान कर रहे लोग डरकर भागने लगे। करीब दो क्विंटल वजन का पीपा अगर स्नानार्थियों से टकरा जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
प्रशासन ने इस हादसे के बाद संगम क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी बढ़ाने के लिए कदम उठाने की बात कही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।