
आदित्य मिश्र
अमेठी/रायबरेली, 10 जून 2025:
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाल ही में अमेठी और रायबरेली के मेधावी छात्रों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल छात्रों के साथ आत्मीय बातचीत करते दिखे।
इंटरमीडिएट के जिला टॉपर शिवम यादव और हाई स्कूल की जिला टॉपर मंगलेश प्रजापति सहित चार छात्रों को राहुल गांधी ने टैबलेट उपहार में दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों के माता-पिता से भी बात कर उनके संघर्ष और सफलता की कहानियाँ सुनीं।
शिवम यादव ने 91.80% अंक प्राप्त किए, जबकि मंगलेश प्रजापति ने 94.50% अंक हासिल कर जिला टॉप किया। दोनों छात्र मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों से आते हैं।
छात्रों के सवालों पर राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें फिजिक्स, केमिस्ट्री और भूगोल पसंद थे, और वे फुटबॉल, स्विमिंग, शतरंज, दौड़ व शूटिंग के शौकीन रहे हैं। उन्होंने मंगलेश की सफलता को ‘टॉपर प्लस’ बताते हुए कहा कि सही अवसर मिलने पर हर बच्चा ऊँचाई छू सकता है। राहुल गांधी ने सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।