National

राफेल F-35 और चीनी विमानों से बेहतर, पाक के दावे को फ्रांसीसी CEO ने बताया झूठा

पेरिस | 15 जून 2025

फ्रांसीसी विमान निर्माता कंपनी डसॉल्ट एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने पाकिस्तान के उस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने तीन भारतीय राफेल लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। ट्रैपियर ने इस बयान को “गलत” बताया और राफेल की युद्धक्षमता तथा विश्वसनीयता पर भरोसा जताया।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब पेरिस एयर शो शुरू होने से कुछ ही दिन बाकी हैं। ट्रैपियर ने एक फ्रांसीसी पत्रिका ‘चैलेंजेस’ से बात करते हुए स्पष्ट किया कि भारत की ओर से कोई आधिकारिक संवाद नहीं हुआ है, इसलिए पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तानी दावा गलत है। युद्ध में मिशन की सफलता का मतलब हमेशा नुकसान से बचना नहीं होता, बल्कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना होता है।”

ट्रैपियर ने द्वितीय विश्व युद्ध का उदाहरण देते हुए कहा कि सैनिकों की हानि के बावजूद युद्ध जीता जा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जब वास्तविक तथ्य सामने आएंगे, तब कई लोगों को आश्चर्य हो सकता है।

उन्होंने कहा कि राफेल न केवल एफ-35 बल्कि सभी चीनी विमानों से बेहतर है। इसकी संचालन क्षमता और युद्ध के मैदान में टिके रहने की शक्ति इसे सर्वश्रेष्ठ बनाती है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने ब्लूमबर्ग टेलीविजन को दिए बयान में दावा किया था कि अप्रैल में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने पांच भारतीय विमानों को मार गिराया, जिनमें तीन राफेल शामिल थे।

हालांकि, भारत की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फ्रांसीसी कंपनी की सफाई के बाद अब पाकिस्तानी दावे की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button