
इंदौर, 15 जून 2025
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। वारदात की मुख्य आरोपी सोनम हत्या के बाद शिलॉन्ग से भागकर इंदौर और फिर वाराणसी पहुंची थी। गाजीपुर की एक युवती उजाला यादव ने दावा किया है कि सोनम के साथ वह भी उसी बस में थी, जिससे सोनम वाराणसी से गोरखपुर जा रही थी। उजाला का कहना है कि सोनम के साथ दो युवक भी थे, जो उसे बस में बैठाकर लौटे। ये युवक अब तक गिरफ्तार आरोपियों में शामिल नहीं हैं।
युवती ने यह जानकारी राजा के भाई सचिन रघुवंशी को फोन पर दी। उजाला ने बताया कि सोनम बस में पूरी तरह मुंह ढंके हुए थी और जींस-टीशर्ट पहने हुए थी। वह किसी से बात नहीं कर रही थी और सामान्य रूप से बैठी थी। उजाला का कहना है कि जब वह बस में राजा रघुवंशी की मौत से जुड़ी इंस्टाग्राम रील देख रही थी, तब सोनम अचानक भड़क गई और उसे ऐसी रील न देखने की नसीहत दी।
उजाला ने आगे बताया कि सोनम नंदगंज में बस से उतर गई थी, जो गाजीपुर के पास है। वह युवती लखनऊ से अपने घर लौट रही थी और उसी बस से यात्रा कर रही थी। उसका दावा है कि अगर उस दिन का बस स्टैंड का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जाए, तो पूरी सच्चाई सामने आ सकती है।
इस सनसनीखेज हत्याकांड में सोनम, उसके प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन अब दो नए चेहरों के जुड़ने से जांच और भी जटिल हो गई है। राजा के भाई ने मांग की है कि शिलॉन्ग पुलिस को अब दो अज्ञात युवकों की भी जांच करनी चाहिए। हत्या से महज एक महीने पहले, 11 मई को सोनम और राजा की शादी हुई थी। हनीमून के बहाने शिलॉन्ग जाकर राजा की हत्या कर दी गई थी, जिसमें सोनम ही मुख्य साजिशकर्ता निकली थी।






