Uttar Pradesh

आश्रितों को सौंपे 561 करोड़…अम्बेडकरनगर को मिलीं 1184 करोड़ की परियोजनाएं

अम्बेडकरनगर, 16 जून 2925:

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अम्बेडकरनगर के शिवबाबा धाम में आयोजित जनसभा में सीएम ने अम्बेडकरनगर को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने वहीं अकबरपुर व टांडा बस स्टेशन के नाम बदलने की बात कही। सीएम ने भाजपा सरकार में बदल रहे देश व प्रदेश की चर्चा कर पूर्व सरकार पर तीखा हमला बोला।

कृषक दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों को मिली बड़ी मदद

सीएम ने शिवबाबा धाम में जिले के विकास के लिए 1184 करोड़ की 194 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के 11,690 लाभार्थियों को 561 करोड़ की धनराशि सौंपी।

अकबरपुर व टांडा बस स्टेशन के नाम बदलने चाहिएं

सीएम ने जनसभा में नियुक्ति पत्र के साथ अलग-अलग विभागों के लाभार्थियों को डेमो चेक प्रमाण पत्र देकर कहा कि 194 परियोजनाओं से अकबरपुर के पुनरुद्धार की योजना है। अकबरपुर बस स्टेशन का नाम तो शिव बाबा धाम के नाम पर होना चाहिए। इसी तरह टाण्डा बस स्टेशन का नाम भी स्व.जयराम वर्मा के नाम से होना चाहिए। महादेव की कृपा हो जाए तो सब ओर खुशहाली और मंगल ही मंगल है। यही कार्य तो भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार करती है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ‘नया भारत’ विकास भी करता है तो विरासत पर गौरव की अनुभूति भी करता है। अंबेडकर नगर के श्रवण धाम को पर्यटन का केंद्र बनाया जाएगा। उसे विरासत से विकास के विजन से जोड़ा जाएगा।

सत्ता में आकर करते थे नग्न तांडव, अब यूपी दंगा और अपराध मुक्त

पहले प्रदेश की पहचान दंगों, गुंडागर्दी के लिए होती थी। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर यूपी बीमारू राज्य माना जाता था। कुछ लोगों को परिवार का विकास ही सब कुछ होता है, जाति के नाम पर सत्ता में आते हैं और नग्न तांडव करते हैं। अपराध/अपराधियों के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का परिणाम ये है कि विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश दंगामुक्त-अपराधमुक्त हुआ है। उत्तर प्रदेश विकास की एक नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। भारत की अग्रणी अर्थव्यवस्था के साथ-साथ भारत के ‘ग्रोथ इंजन’ के रूप में उत्तर प्रदेश ने अपनी एक पहचान बनाई है। आज विकास और विरासत का अद्भुत संगम हमारे देश को पहचान दे रहा है। सरकार लगातार कुछ न कुछ नया करने का काम रही है। भाजपा सरकार से पहले नौकरी की बोली लगती थी, लूट-खसोट थी। 60244 युवाओं का प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।

बेटी व व्यापारी को सताने वाले पर चलेगा कानून का डंडा

हम अन्नदाता किसान के ऊपर कोई संकट नहीं आने देंगे। योग्यता के आधार पर उत्तर प्रदेश के सभी नौजवानों का अधिकार नौकरी पर है और जब नौजवान नौकरी के लिए आवेदन करता है तो उसकी योग्यता के अनुसार उसको नौकरी मिलती है। अगर कोई बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में खतरा पैदा करेगा तो कानून का डंडा उसको ऐसे चपेट में लेगा, जैसा उसने कभी सोचा भी नहीं होगा। आने वाली उसकी सात पीढि़यां याद करेंगी कि कानून के साथ खिलवाड़ व किसी गरीब को परेशान करने की कीमत क्या हाेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button