Uttar Pradesh

UP DGP पहुंचे लखनऊ की पुलिस लाइन, ट्रेनिंग को आए नवनियुक्त आरक्षियों से की बातचीत

लखनऊ, 19 जून 2025:

यूपी के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने गुरुवार को लखनऊ में पीजीआई क्षेत्र स्थित न्यू पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस परिसर और कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा वहां मौजूद नवनियुक्त प्रशिक्षु आरक्षियों से संवाद किया।

डीजीपी ने नवनियुक्त आरक्षियों से यूपी पुलिस में शामिल होने के उनके उद्देश्य और प्रेरणाओं के बारे में जानकारी ली। ये सभी आरक्षी ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के लिए पुलिस लाइन में हैं। हाल ही में यूपी पुलिस में 60,244 आरक्षियों की भर्ती की गई है। 231 ने अब तक कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में रिपोर्ट किया है। इनमें 187 पुरुष और 18 महिला प्रशिक्षु सिपाही शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार जल्द ही लगभग एक हजार और नवनियुक्त आरक्षी लखनऊ पहुंचकर JTC में शामिल होंगे।

डीजीपी ने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण की गुणवत्ता, आवासीय सुविधा और अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीजीपी राजीव कृष्णा के साथ लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अमित वर्मा, डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल, एडीसीपी अमित कुमावत और साउथ जोन के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button