महाराष्ट्र चुनाव : योगी ने शिवाजी के बहाने विरोधियों पर साधा निशाना, बोले…बंटे थे तो कटे थे

thehohalla
thehohalla

लखनऊ/मुंबई, 6 नवंबर 2024:

विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली से सियासी पारा चढ़ गया है। वाशिम इलाके में बुधवार को सीएम योगी ने शिवाजी बनाम औरगंजेब का मुद्दा उठाया और विरोधियों पर करारा हमला किया। कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज हम सबको एकजुट कर गए थे। छत्रपति शिवाजी ने एकजुटता का प्रदर्शन करके हिंदवी सम्राज्य की स्थापना की थी। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैं बार-बार आपसे कहता हूं कि बंटिये मत, क्योंकि जब भी बंटे थे तो कटे थे, एक हैं तो नेक हैं, सेफ हैं, हमें एकजुट रहना है।

उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महराज ने जिस दुष्ट अफजल को मारा था, उसके नाम पर औरंगाबाद है, इसको बदलना ही चाहिए। इसको संभाजी नगर के रूप में पहचान मिलनी चाहिए। अपने भाषण में कहा कि एक तरफ महाविकास अघाड़ी गठबंधन है और दूसरी तरफ महा अनाड़ी गठबंधन। जिसको समाज की कोई चिंता नहीं, वो महा अनाड़ी गठबंधन ही है। ये महा अनाड़ी गठबंधन भारत की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने वालों का है। यही लोग कहते थे भगवान राम व कृष्ण कभी हुए ही नहीं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमने आगरा में औरगंजेब के म्यूज़ियम को छत्रपति शिवाजी म्यूज़ियम बनाया। छत्रपति शिवाजी महाराज ने जीवन भर मूल्यों के लिए संघर्ष किया था। हमको उनसे प्रेरणा प्राप्त करनी चाहिए। कांग्रेस ने कभी भारत और भारतीयता के बारे में नहीं सोचा। इसी कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया, उनको चुनाव हरवाया। यही कांग्रेस कश्मीर में घुसपैठियों को प्रश्रय देती थी। हम जब मुद्दे उठाते थे तो ये कहते थे कि बोलो मत सम्बन्ध खराब हो जाएंगे। आज अगर भारत की सीमा में अतिक्रमण करोगे तो एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक से नेस्तनाबूद कर देंगे।

योगी ने कहा, मैं जम्मू चुनाव में गया था तो एक मौलवी ने मुझसे राम-राम किया तो मैंने वहां अधिकारियों को यही कहा कि ये धारा 370 हटने का ही असर है कि मौलवी भी राम-राम कर रहे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *