National

भारत के तीन पड़ोसी एक मंच पर, क्षेत्रीय सहयोग को लेकर हुई ऐतिहासिक त्रिपक्षीय बैठक

कुनमिंग (चीन), 21 जून 2025:
चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने पहली बार एक त्रिपक्षीय बैठक में हिस्सा लेकर क्षेत्रीय सहयोग और संबंधों को मज़बूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया। यह अहम बैठक चीन के कुनमिंग शहर में आयोजित की गई, जिसमें तीनों देशों के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और आपसी विश्वास, समानता व विकास के नए आयामों पर चर्चा की।

इस बैठक में चीन की ओर से उप विदेश मंत्री सुन वेइदोंग, पाकिस्तान की अतिरिक्त विदेश सचिव अमना बलोच (वीडियो लिंक के ज़रिए), इमरान अहमद सिद्दीकी और बांग्लादेश के कार्यवाहक विदेश सचिव रूहुल आलम सिद्दीकी शामिल हुए। चीन ने इस पहल को अपनी रणनीतिक योजना का हिस्सा बताया और दोनों पड़ोसी देशों—पाकिस्तान और बांग्लादेश—को “करीबी मित्र” बताते हुए बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) में उनकी भागीदारी की सराहना की।

बैठक के दौरान तीनों देशों ने यह स्पष्ट किया कि उनका सहयोग किसी तीसरे पक्ष के खिलाफ नहीं है, बल्कि साझा लाभ और क्षेत्रीय शांति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इसके अलावा, एक कार्य समूह बनाने पर भी सहमति बनी, जो बैठक में बनी सहमति को ज़मीनी स्तर पर लागू करेगा।

बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रमुख मुहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से चीन और पाकिस्तान के साथ रिश्तों में नई गर्मजोशी देखी जा रही है। उन्होंने बीजिंग से कई क्षेत्रों में मदद मांगी और भारत पर निर्भरता कम करने की कोशिशों के तहत इस कूटनीतिक समीकरण को बढ़ावा दिया है।

बैठक का मुख्य उद्देश्य केवल राजनयिक संपर्क नहीं, बल्कि व्यावहारिक सहयोग को मज़बूती देना था। तीनों देशों ने उद्योग, व्यापार, कृषि, जल संसाधन, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवा कार्यक्रम, जलवायु परिवर्तन जैसे अहम मुद्दों पर संयुक्त रूप से काम करने की इच्छा जताई। पाकिस्तान ने विशेष रूप से चीन की इस पहल की सराहना करते हुए दक्षिण एशिया में गहरे सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

यह बैठक न केवल तीन पड़ोसी देशों की बढ़ती नजदीकियों का प्रतीक है, बल्कि भारत के लिए भी एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button