NationalWest Bengal

अगर CM पद मिले तो…. राजनीति में आने पर बोले – सौरव गांगुली

कोलकाता, 23 जून 2025

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने साफ कर दिया है कि उनके जीवन में राजनीति की कोई जगह नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर उन्हें भारतीय टीम को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो वह इसे जरूर स्वीकार करेंगे। सौरव ने कहा- ‘मैंने क्रिकेट में अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है, इसलिए मैंने कभी राजनीति के बारे में नहीं सोचा। राजनीति में आने का मेरा कोई चांस नही है, और ना ही मुझे 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर मुझे सीएम पद की पेशकश भी की जाती है, तो भी मैं मना कर दूंगा।

2013 में संन्यास लेने के बाद मैं बीसीसीआई अध्यक्ष बना, अगर मुझे भारतीय टीम को कोचिंग देने का मौका मिलता है तो मैं इसे जरूर लूंगा,’ दादा ने कहा। टेस्ट को अलविदा कह चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कहा कि 2027 वनडे विश्व कप टीम में जगह पाना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि तब तक फिट रहना काफी मुश्किल है।

सौरव ने कहा, “रिटायरमेंट के बाद, बाकी सभी की तरह खेल उनसे भी दूर हो जाएगा। वे भी खेल से दूर हो जाएंगे। हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है।” वनडे वर्ल्ड कप आने तक कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे। तब तक टीम इंडिया को 9 द्विपक्षीय सीरीज में 27 वनडे खेलने होंगे। इसका मतलब है कि कोहली और रोहित को साल में 15 वनडे खेलने होंगे।

हालांकि, गांगुली ने खुलासा किया कि यह संभव नहीं हो सकता है। “मेरे पास वनडे वर्ल्ड कप में खेलने के लिए जरूरी सलाह नहीं है। वे अच्छी तरह जानते हैं कि उन्हें कैसे खेलना है। वे इस मामले में फैसला करेंगे। दो दिग्गजों के रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित शून्यता है। हालांकि, कोहली के कौशल वाले खिलाड़ी की जगह लेना बहुत मुश्किल है। इसमें कुछ समय लगेगा,” सौरव ने टिप्पणी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button