
लखनऊ, 23 जून 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। मल्हौर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर तड़के एक भारी-भरकम लोहे का ढांचा रखा मिला जिसे आनंद विहार से गोरखपुर जा रही हमसफर एक्सप्रेस के लोको पायलट ने समय रहते देख लिया। उसने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना बच गई।
इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय पुलिस एवं रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। ट्रैक से हटाया गया लोहे का ढांचा एक बड़े होर्डिंग का हिस्सा प्रतीत हो रहा है। यह डाउन लाइन पर गिरा हुआ पाया गया।
प्रारंभिक जांच में इसे एक गहरी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है, क्योंकि इस तरह भारी वस्तु का ट्रैक पर पहुंचना सामान्य नहीं माना जा रहा। इस बारे में केस दर्ज कर आरपीएफ और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ कर रही है।






