
बलरामपुर, 24 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नई-नवेली दुल्हन ने महज 30 दिनों के भीतर अपने पति को मारने की चार बार कोशिश की और आखिरकार चौथी बार में उसका ‘फुल एंड फाइनल’ मर्डर कर डाला। वजह जानकर न सिर्फ पुलिस, बल्कि परिवार वाले भी सन्न रह गए।
22 वर्षीय बुदनाथ की शादी 11 मई को बिशुनपुर गांव की सुनीता से हुई थी। शुरुआत में सुनीता कुछ दिन ससुराल रही, फिर अचानक मायके चली गई और लौटने से मना करने लगी। जब ससुराल वाले खुद दुल्हन को मनाने पहुंचे तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। 5 जून को पंचायत बुलवाई गई, जिसके बाद सुनीता ससुराल तो लौटी लेकिन पति को कतई अपनाना नहीं चाहती थी।
दरअसल, सुनीता को अपने पति की शक्ल से नफरत थी। उसने शादी से पहले इनकार भी किया था, लेकिन परिवार के दबाव में हामी भरनी पड़ी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से उसने पति को रास्ते से हटाने की साजिशें रचनी शुरू कर दी थीं। तीन बार वह अपने मंसूबों में नाकाम रही, लेकिन चौथी बार उसने कीटनाशक दवा मिलाकर चिकन करी में ज़हर मिला दिया।
पति ने बेखबर होकर डिनर किया और सो गया, लेकिन फिर कभी नहीं उठा। अगले दिन जब बेटे की मौत का पता चला तो मां ने पुलिस को सूचना दी। जब पुलिस ने सुनीता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
इस वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। एक मासूम युवक, जिसने प्यार और परिवार बसाने का सपना देखा था, उसे उसके जीवनसाथी ने ही मौत की नींद सुला दिया – सिर्फ इसलिए कि उसका चेहरा उसे पसंद नहीं था। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।