
अंशुल मौर्य
वाराणसी, 24 जून 2025:
यूपी की शिवनगरी काशी में मंगलवार को बैठक गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद (सेंट्रल जोनल काउंसिल) की बैठक कई मायनों में खास रही। मध्य क्षेत्र के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस बैठक मेंविकास, सुरक्षा और अंतरराज्यीय मुद्दों पर चर्चा कर रणनीति बनाई गई।
होटल ताज में आयोजित 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल की इस बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। 120 से अधिक वरिष्ठ अफसरों की मौजूदगी में हुई इस बैठक में सड़क, परिवहन, बिजली, पानी, पर्यावरण, वन, खनन, कृषि और धार्मिक पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ।
इसके अलावा राज्यों के बीच सीमा विवाद और केंद्र के सहयोग के बिना हल न होने वाले मामलों पर भी मंथन किया गया। हिमालय से निकलने वाली नदियों को जोड़ने की परियोजना पर विशेष ध्यान दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से यह बैठक बेहद अहम रही। बांग्लादेशी घुसपैठियों, रोहिंग्या मुस्लिमों और भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ जैसे संवेदनशील मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पॉक्सो, महिला अपराध और अन्य आपराधिक मामलों पर भी रणनीति बनाई गई।
सुबह 11 बजे शुरू हुई यह बैठक दोपहर 3 बजे तक चली। गृहमंत्री शाह ने सभी राज्यों को आपसी समन्वय और केंद्र के सहयोग से विकास और सुरक्षा के लक्ष्यों को हासिल करने का आह्वान किया। यह बैठक काशी की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता के साथ-साथ क्षेत्रीय एकता का संदेश भी देती है। बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने लंच किया और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
 
				 
					





