Uttar Pradesh

गाजीपुर : सीएम योगी ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण, बोले… अब जनपद बन चुका माफिया मुक्त

गाजीपुर, 24 जून 2024:

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर बाद गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान सीएम योगी ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग कानून-व्यवस्था व विकास योजनाओं की समीक्षा की।

इसके बाद राइफल क्लब पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने जोर देकर कहा कि गाजीपुर अब माफिया मुक्त जनपद बन चुका है। गाजीपुर अब एक नई पहचान की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि एक समय यह जनपद पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज जैसे प्रोजेक्ट इसकी नई पहचान बन चुके हैं।

सीएम योगी ने बताया कि लगभग 1100 करोड़ रुपये की योजनाएं जिले में पूर्ण या निर्माणाधीन हैं। अंधऊ चौकिया बाईपास के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है, जिससे यातायात की समस्या का समाधान होगा। चीतनाथ घाट से कलेक्टर घाट तक कॉरिडोर निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

हाल ही में पूरी हुई पुलिस भर्ती प्रक्रिया का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें प्रदेश के 60,244 युवाओं का चयन हुआ, जिनमें से 1,534 युवक-युवतियां गाजीपुर से हैं। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों और उनके परिवारों को बधाई दी।

उन्होंने जानकारी दी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को शक्तिनगर और गंगा एक्सप्रेसवे को वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली होते हुए गाजीपुर से जोड़ने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है। सीएम योगी ने भरोसा दिलाया कि गाजीपुर की जनता को जल्द ही कई विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और नई योजनाओं के शिलान्यास का तोहफा मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, ओम प्रकाश राजभर व अन्य नेता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button